Title 2

किसी की क्या औकात जो हमें खरीद ले, हम तो अपने आप ही बिके, अच्छे खरीददार देख के।

जानते हो तुम मोहब्बत किसे कहते है, जब किसी को दिल से चाहो, और उसे हार जाओ, और फिर खामोश हो जाओ।

Twitter
Twitter

तुम्हारी एक मुस्कराहट से सुधर गयी तबियत मेरी, बस बताओ मेरे यार इतना इश्क करते हो या इसका इलाज करते हो।

यही बहुत है मेरे लिए कि तुमने पलट कर देखा मुझे ,  ये अदा भी तेरी मुझे किसी उम्मीद से ज्यादा लगी !

लोगों ने हमेशा कुछ न कुछ नया माँगा उस खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न बढ़ पाये !

अपनी कलम से अपने दिल की बात करते हो, बस इतना कह क्यों नहीं देते कि हम से प्यार करते हो।

तुमसे प्यार किया है हमने जिसे दिल से निभाएंगे, जब तक शरीर में जान है मेरी तुमको ही चाहेंगे !

गुनाह करके भी सजा से नहीं डरते हैं, जहर पी के दवा से नहीं डरते है || दुश्मनो के सितम का कोई डर नहीं हमें, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं ||

Shayari

न जाने कैसा इश्क़ है तेरे अन्दर, जिस दिन न मिलूं तुझसे उस दिन कमजोरी सी लगने लगती है !