2 Lines Gulzar Shayari

किसने कहा कि हम झूठ कभी नहीं बोलते 😅 एक बार तुम हमसे तो पूछो और देखो !

एक छोटी सी याद जो हमें आँखों में आ गया, 😠😠😠 हमने दो बूंदों से ही अपने मन को भर लिया !

वह लोग जो हमारी सूरत पर हंसते है 😎😎😎 उनको एक आईना तोहफे में देकर तो देखें !

अगर पलक से पानी गिरे तो उसको गिर जाने दो 😷😷😷 कोई अगर पुरानी तमन्ना है तुम्हारी तो पिंघल जाने दो !

इंसान का दर्द कम हो जाता है।  💓💓💓 जब अपनों से उम्मीद कम हो जाती है।

जब मैं दुश्मन के घर पहुंचा तो, 😎😎😎 मुझे वहाँ अपने ही दोस्तों मिला।

पता चला है कि आपने बहुत पढ़ा और लिखा है। कभी और पढ़ो जो हम नहीं पढ़ सकते। 

अपने खाली समय में हमें याद रखा करिये, 😋😋😋 बस दो लम्हे मांगे हैं आपके, पूरी जिंदगी फिर से नहीं मांगी !

और देखे।

मैं हर गुनाह अपना कबूल करता हूँ , क्योकि दण्ड देने वाला ही निर्दोष है।

तुम आओ और मुझे पकड़ लो , दूसरों ने छोड़ दिया मुझे, तुम तो समझो मुझे ! 

एक तरफ का प्यार सच्चा प्यार है वह रहे या न रहे, 😚😚😚 हमारे पास उनका बहुत कुछ है।

तुझे उस नज़र से हमने देखा 😇😇😇 जिस तरह से आप ने कभी नहीं देखा हमें !